डंपर की टक्कर से मजदूर की मौत के मामले में सड़क जाम करने वाले 60 अज्ञात में से नौ लोगों को राजातालाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। मिर्जापुर के दियांव निवासी जुगनू राम (56) साइकिल से काम पर जा रहे थे। इस बीच डंपर की टक्कर से उनकी मौत हो गई। परिजन, परिचितों और निर्माणाधीन बिल्डिंग के मजदूरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। घंटों यातायात बाधित रहा। गिरफ्तार होने वालों में प्रभु नारायण पटेल, सेवालाल पटेल, सुनील राजभर, अवधेश बिंद, ओमप्रकाश बिंद, रमाशंकर, मनोज बिंद, प्रेमकुमार और मदनलाल शामिल हैं। 

Trending Videos

बंद मकान में चोरी, शादी में पटना गया था परिवार

रामनगर थाना क्षेत्र के मलिया खाले मच्छरहट्टा में बंद मकान को चोरों ने मंगलवार को निशाना बनाया। पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी मकान मालिक को दी। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की। मकान मालिक शंकर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सपरिवार पटना गए थे। इस बीच चोरी हो गई। शंकर निजी स्कूल में कर्मचारी हैं। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।  

जिला अस्पताल का वार्ड बॉय भागा, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में महिला से बदसलूकी करने वाला वार्ड बॉय अस्पताल से भाग गया है। महिला की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। वार्ड बॉय पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। महिला ने अस्पताल प्रशासन से शिकायत में आरोप लगाया है कि वार्ड बॉय लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। हालांकि, मामले में न तो महिला सामने आ रही है और न ही उसने अब तक पुलिस से कोई लिखित शिकायत की है। सीएमएस डॉ. आरएस राम ने बताया कि वार्ड बॉय के खिलाफ जो शिकायत मिली है, उससे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। जल्द ही एक पत्र अपर निदेशक स्वास्थ्य को लिखकर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *