{“_id”:”686c22d07fdf6886c207f6aa”,”slug”:”varanasi-news-today-case-filed-against-amin-for-fraud-of-25-lakh-rupees-hotelier-fined-40-lakh-rupees-2025-07-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”News: अमीन पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी में केस, होटल कारोबारी पर 40 लाख का जुर्माना; वाराणसी की खास खबरें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Varanasi News Today: वाराणसी के चौबेपुर थाने में अमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। वहीं, राज्य कर विभाग की टीम ने हरी विलास होटल कारोबारी पर गलत आईटीसी भुनाने के मामले में कार्रवाई की है। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
वाराणसी की प्रमुख खबरें। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Varanasi News in Hindi: जमीन की बिक्री के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के मामले में सदर तहसील के अमीन के खिलाफ सोमवार को चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के देवकली निवासी शशि कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि चौबेपुर के कटेहर ढाखा निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय सदर तहसील में अमीन हैं।
Trending Videos
आरोप है कि जितेंद्र ने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर अपनी एक जमीन 30 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। 5 अप्रैल 2022 को पत्नी रेखा के खाते में चेक से नौ लाख रुपये एडवांस लिए और विभिन्न तिथियों पर कुल 25 लाख रुपये लिए। पांच लाख रुपये रजिस्ट्री के बाद देने की बात हुई। तीन साल हो गए अब तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।