Varanasi News in Hindi: जैतपुरा थाना क्षेत्र के पीलीकोठी कटेहर निवासी बुनकर अब्दुल वहीद अंसारी को साइबर जालसाज ने झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। शनिवार को पीड़ित अब्दुल वहीद ने पुलिस को बताया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर एक युवक ने खुद को एचडीएफसी बैंक प्रतिनिधि बनकर बातचीत की। साथ ही झांसे में लेकर एप इंस्टॉल करवाया। एप इंस्टॉल होते ही फोन हैक हो गया, जिसके कुछ ही देर में बैंक क्रेडिट कार्ड से दो बार में 1,54,461 रुपये डेबिट हो गए। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
पोस्टमार्टम के बाद पूजा का शव लेकर महिला थाने पहुंचा पति, बोला- कार्रवाई हो
महिला थाना के बाहर विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने वाली पूजा का पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पति शनिवार शाम महिला थाने पहुंच गया। परिजनों ने आरोपी रोशन और महिला थाने की एक एसआई पर आरोप लगाया। एसीपी कोतवाली ने किसी तरह मृतका के पति समेत परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पति का बयान भी दर्ज किया गया।
वहीं, गिरफ्तार रोशन यादव को जेल भेज दिया गया। रात में पूजा दाह संस्कार कर दिया गया। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मृतका का पति नासिक से पहुंचा था। घटनाक्रम समझने के लिए पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर थाने चला आया, जिसे समझाकर भेजा गया। पति ने अपना बयान भी दर्ज कराया है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर धराधर निवासी पूजा यादव (24) और गांव के ही रोशन यादव को महिला थाने पर एक युवती की तहरीर के आधार पर जांच के क्रम में शुक्रवार दोपहर बुलाया गया था। रोशन और पूजा का थाना परिसर में ही विवाद हुआ और डेढ़ घंटे बाद ढाई बजे महिला थाना परिसर के बाहर पूजा अचेतावस्था में मिली। पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने शाम 6.30 बजे मृत घोषित कर दिया था। पिता ओंकार यादव की तहरीर पर रोशन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को जेल भी भेज दिया गया। एक युवती पर भी पिता ने आरोप लगाए।