Varanasi News Today: गुलाबबाग क्षेत्र में महिला से छेड़खानी के मामले को लेकर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति शहर से बाहर रह कर नौकरी करते हैं। इसलिए वह फ्लैट में अकेली ही रहती हैं।
Trending Videos
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सामने वाले फ्लैट में रहने वाला राशिद उनसे छेड़खानी करता है। वॉट्स एप पर अश्लील मैसेज भेजता है और विरोध करने पर धमकी देता है। इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
धोखाधड़ी करके जमीन बेचने में केस
कूटरचित और धोखाधड़ी करके फर्जी बैनामा मामले में सात खिलाफ लंका थाने में केस दर्ज किया गया। लंका नगवा की रहने वाली विमला यादव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में छित्तूपुर में आरती पांडेय से जमीन खरीदी थी।
आरोप है कि रमना के रहने वाले विजय यादव ने धोखाधड़ी करके भेलूपुर की रहने वाली गीता शर्मा को वह जमीन बेच दिया। सभी ने जबरन जमीन पर कब्जा ले लिया। आरोपी विजय यादव, संजय यादव, श्यामलाल, मिंता देवी निवासी छित्तूपुर गीता शर्मा व संजय कुमार शर्मा निवासी भेलूपुर, रामप्रवेश राम निवासी चंदौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।