ईओडब्ल्यू वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार की टीम के निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 2002 से 2005 के दौरान पंदह ब्लॉक के गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खडंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था। कार्य मानक के अनुरूप नहीं हुआ और अपूर्ण पाया गया था।
आरोपियों और अन्य सह आरोपियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेखों के आधार पर 30 लाख से अधिक शासकीय धन का गबन कर खाद्यान्न का वितरण मजदूरों को नहीं किया गया है। फर्जी मस्टर रोल भी आरोपियों ने तैयार किया था।
बलिया के सिकंदरपुर थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर दूधनाथ यादव, प्रिंस तिवारी, रोहित सिंह और अरविंद सरोज रहे।