Varanasi News Today: बलिया के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में पंदह ब्लॉक के पूर्व प्रमुख को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी की टीम ने शनिवार को बलिया के सरया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के सरया गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह पर घोटाले का आरोप है। 

Trending Videos

ईओडब्ल्यू वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार की टीम के निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 2002 से 2005 के दौरान पंदह ब्लॉक के गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खडंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था। कार्य मानक के अनुरूप नहीं हुआ और अपूर्ण पाया गया था। 

आरोपियों और अन्य सह आरोपियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेखों के आधार पर 30 लाख से अधिक शासकीय धन का गबन कर खाद्यान्न का वितरण मजदूरों को नहीं किया गया है। फर्जी मस्टर रोल भी आरोपियों ने तैयार किया था। 

बलिया के सिकंदरपुर थाने में पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी टीम में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर दूधनाथ यादव, प्रिंस तिवारी, रोहित सिंह और अरविंद सरोज रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *