Varanasi News in Hindi: भिखारीपुर में एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर चितईपुर पुलिस और एसओजी-2 ने छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गेस्ट हाउस से आठ युवतियां और चार युवक मिले हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर चितईपुर थाने पहुंची। 

पूछताछ में सभी महिलाओं और युवकों ने फर्जी नाम बताए। फील्ड यूनिट ने गेस्ट हाउस के कमरे की जांच की और कमरे को सील किया। चितईपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस के मैनेजर और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। 

धारदार हथियार से हमला करने वालों पर मुकदमा

अर्दली बाजार इलाके में बीती रात धारदार हथियार से हमले के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। हमले में अर्दली बाजार के नवीन के पैर और हाथ की हड्डियां टूट गईं थीं। शरीर पर कई गहरे जख्म भी आए। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। भाई अमित कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने रजत सिंह, आनंद रंजन और अन्य साथियों को आरोपी बनाया है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *