Varanasi News in Hindi: बीएचयू के चार छात्र लवी जायसवाल, रविंद्र माहौर, मनोज और रोहित कुमार से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी हो गई। छात्रों ने शुक्रवार को लंका थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि बीएचयू प्लेसमेंट सेल की ओर से एडवाइजर कंपनी में पांच जुलाई 2021 को प्लेसमेंट हुआ था। कंपनी की शर्त थी कि ट्रेनिंग के दौरान सैलरी का कुछ हिस्सा कंपनी को देना है, लेकिन कंपनी दस्तावेज का गलत उपयोग कर 2.1 लाख आदित्य बिरला फाइनेंस से लोन लेकर भाग निकली।

लोन छात्रों के खाते में नहीं आए और ईएमआई खाते से कटने लगी। छात्रों का आरोप है कि प्लेसमेंट सेल के हेड वीके चंदोला और प्रोफेसर सुकुल राज मेहता को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि लोन के कारण सिविल भी खराब हो रहा है। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।