Varanasi News in Hindi: दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पीछे 240 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर बने इमामबाड़े के दस्तावेजों की जांच तहसील सदर में चल रही है। एक दिन पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह ने यहां जनाना कुआं और अन्य चीजों का निरीक्षण किया था। इसके आधार पर तहसील के पुराने रिकार्ड से मिलान किया जा रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

loader

Trending Videos

सोमवार को लोगों की आवाजाही लगी रही। तहसील के लेखपाल जमीन से जुड़े पुराने दस्तावेज भी खंगाल रही है ताकि कानूनी अड़चन न आने पाए। राजस्व से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन सरकारी अभिलेख में नगर निगम की है। पास में जोनल कार्यालय है। 

नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को कब्जे में लिया जा रहा है। निगम अपना बोर्ड भी लगा रही है। जल्द ही बेदखली की कार्रवाई होगी। एडीएम सिटी आलोक वर्मा के निर्देश के बाद इमामबाड़े से जुड़े लोगों को मौका दिया गया है। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *