Varanasi Crime News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को भक्ति धाम मनगढ़ में दर्शन के लिए पहुंचीं महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन और पर्स उड़ाने वाली छह महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से चोरी के जेवरात भी मिले हैं।
सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के पीपरवार निवासी अनीता देवी शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति धाम मनगढ़ दर्शन करने आई थीं। मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर कुछ महिलाओं ने लोगों के गले से चेन समेत पर्स उड़ा दिया। अनीता की चेन भी चोरी हो गई। शिकायत पर पुलिस ने महिला श्रद्धालुओं की मदद से चोरी करने वाली छह महिलाओं को पकड़ लिया।
पकड़ी गई महिलाओं में सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर की शांति देवी, पूनम देवी, प्रीति व नगर कोतवाली के चिलबिला की करीना, पूजा और वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ा लालूपुर निवासी सुनीता शामिल हैं। लिखापढ़ी के बाद सभी को जेल भेजा गया।