Varanasi News in Hindi: बड़ागांव के फत्तेपुर में रविवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार मजदूर की मौत हो गई। वहीं, साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलुआ बलपुरा निवासी रामदेव गौतम (42) और शेरवानीपुर निवासी काशीनाथ (55) दोनों शहर में मजदूरी करके मोपेड से घर लौट रहे थे।

Trending Videos

रात सवा आठ बजे फत्तेपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में पीछे से आकर टकरा गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने रामदेव गौतम को मृत घोषित कर दिया। काशीनाथ का उपचार चल रहा है।

बीमारी से परेशान युवक ने फंदा लगाकर जान दी

चोलापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में रविवार को युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि युवक बीमारी से परेशान था। चोलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पहाड़पुर निवासी सुजीत राजभर (28) को जब परिजनों ने देखा तो वह कमरे में पंखे की कुंडी से साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया है सुजीत मानसिक रूप से बीमार था, उसका इलाज चल रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *