Varanasi News in Hindi: मालेगांव ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की विशेष अदालत की ओर से आरोपियों को निर्दोष मुक्त किए जाने का हिंदू जनजागृति समिति ने स्वागत किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा कि केवल हिंदू होने के कारण, राष्ट्रभक्त साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर, कर्नल पुरोहित, मेजर उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और अजय को वर्षों तक जेल में डाला गया। उनका अमानवीय मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया। यह केवल उनके विरुद्ध नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज को बदनाम करने की एक गहरी साजिश थी।

loader

Trending Videos

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत

कैंट स्टेशन पर गुरुवार सुबह नई दिल्ली-जयानगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी थाना प्रभारी रजोल नागर ने बताया कि सुबह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक से चल रही थी। चलती गाड़ी में चढ़ने की जल्दबाजी में वह शख्स नीचे चला गया। उसे 108 एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान की जा रही है। 

फुलवरिया में पिकअप के टक्कर से मौत

फुलवरिया-वरुणा पुल पर पिकअप वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस शव का शिनाख्त कर रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *