Varanasi News in Hindi: लहुराबीर के पास रविवार रात 9.30 बजे कार की टक्कर से बाइक सवार राहुल चौहान की मौत हो गई। दोस्त शुभम सिंह घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पिता की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ सोमवार को चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया।

बड़ी पियरी निवासी राजकुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि बेटा राहुल और उसका दोस्त शुभम बाइक से रात में लहुराबीर जा रहे थे। इस बीच एक होटल के पास अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि साथी अस्पताल में भर्ती है। चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि आसपास के सीसी कैमरे की मदद से कार को चिह्नित कर लिया गया है।