Varanasi News Today: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ बाजार के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अश्वनी निरंजन (32) निवासी भरलाई, थाना शिवपुर के रूप में हुई है। 

Trending Videos

वह सेहमलपुर स्थित उत्कर्ष बैंक के पास स्थित कैंटीन में काम करता था और ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह हरहुआ बाजार के पिलर संख्या 66 के पास पहुंचा, बाबतपुर से वाराणसी की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी और पिछले पहिए से कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रेलर का पीछा किया और चालक सहित वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक से पूछताछ जारी है।

नए डीआईजी रेंज ने कार्यभार ग्रहण किया

रेंज के नए डीआईजी वैभव कृष्ण ने बुधवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन किया। वाराणसी रेंज में तीन जिले चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर शामिल हैं।

2010 बैच के आईपीएस वैभव कृष्ण मूल रूप से बागपत जिले के रहने वाले हैं। वाराणसी जोन में डीआईजी रेंज के पद पर आईपीएस वैभव कृष्ण दूसरी बार तैनात किए गए हैं। इससे पहले वह आजमगढ़ रेंज के डीआईजी रह चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें