
Varanasi Rains
– फोटो : संवाद
विस्तार
वाराणसी में बुधवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली। वाराणसी के रामनगर, बाबतपुर क्षेत्र और राजातालाब समेत कई इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश हुई। बूंदाबांदी -बूंदाबांदी और ठंडी हवा से लोग कंपकंपाए। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले दो-तीन दिन से घने कोहरे के बाद बुधवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों में गलत चमक के साथ सुबह आठ बजे से बारिश हो रही है। इस बीच नम पछुआ हवाएं भी चल रही हैं। मौसम में होने वाले इस बदलाव से जहां ठंड के बढ़ने के आसार हैं वही सब्जियों की खेती पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के कारण ही मौसम में बदलाव हुआ है। अगले दो दिन तक रुक रुककर हलकी से तेज बारिश के आसार बने हैं। तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती हैं।
बता दें कि मंगलवार सुबह शहरी और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चलती रहीं। 10 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप भी सही रही। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में हवा में नमी कम होने के कारण लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। अधिकतम तापमान में 24 घंटे में पांच डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम में दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को 21.6 रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 7.8 की जगह 9.4 रहा। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन से पांच जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
