Varanasi Top News: डिगिया निवासी व्यापारी वीरेंद्र कुमार मौर्या ने 10 लाख 23 हजार 133 रुपये हड़पने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यापारी वीरेंद्र कुमार मौर्या ने पुलिस को बताया कि उनका जरी के धागे का व्यापार है।
Trending Videos
उनके यहां अलीमुद्दीनपुर, अलावल, लोहता निवासी आजाद अहमद का गत सात वर्ष से आना-जाना है। आजाद उनके यहां से जरी का धागा और जरी उधार ले जाता था। पैसे का भुगतान धीरे-धीरे करता था। आजाद पर उनका 10 लाख 23 हजार 133 रुपये का बकाया है। आजाद पैसे मांगने पर टालमटोल करता था। अब फोन करने पर पैसा भूल जाने और जान से मारने की धमकी देता है। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
होटल में रूम बुकिंग के नाम पर 83 हजार की ठगी
नगर निगम क्षेत्र में संचालित एक होटल में रूम बुकिंग के नाम पर 83 हजार रुपये की ठगी की गई। होटल के सीईओ की तहरीर पर सिगरा थाने में ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता सौरभ सिंह ने पुलिस को बताया कि उत्तराखंड की ट्रेवल्स कंपनी हॉलीडे एक्सप्रेस ने दो से पांच फरवरी के लिए कमरा बुक किया था। एजेंट प्रत्यूष पांडेय ने 83 हजार रुपये भुगतान राशि देने के बजाय एक फर्जी रसीद व्हाट्सअप कर दी। होटल के खाते में पैसे नहीं आए तो एजेंट से संपर्क किया गया। काफी प्रयास के बावजूद पैसे का भुगतान नहीं किया गया।