अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद

Updated Tue, 23 Dec 2025 10:20 AM IST

Varanasi Weather Update: वाराणसी जिले में ठंड का कहर जारी है। सोमवार को लगातार छठवां दिन बनारस में अति शीत दिवस घोषित किया गया। इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा और रात भी सर्द रही। वहीं कोहरे के चलते 25 मीटर आगे तक सड़क नहीं दिखी। 

 

 


Varanasi Weather Update densest fog of season night also very cold and road not visible even 25 meters ahead

लोहता मार्ड पर छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


Varanasi Weather News: इस सीजन का सबसे घना कोहरा सोमवार को छाया। सुबह 4 बजे से नौ बजे तक दृश्यता 25 मीटर से भी कम रही। सड़क पर आगे चलना मुश्किल हो गया। दूसरी तरफ, सोमवार इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। जो न्यूनतम तापमान रविवार को 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, वह सोमवार को लुढ़क कर 8.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह तापमान सामान्य 8.5 डिग्री सेल्सियस कम है। 24 घंटे में ही तापमान 1.3 डिग्री नीचे आया है। 10 साल में आठवीं बार दिसंबर महीने में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। लगातार छठवें दिन काशी में अति शीत दिवस घोषित किया गया।

Trending Videos

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूरे सप्ताह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। हालांकि जिले में कोई बड़ी चेतावनी नहीं जारी की गई है। अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है। रविवार को यही तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस था।

इसे भी पढ़ें; School Closed: वाराणसी में बंद हुए कक्षा पांच तक के सभी स्कूल, बीएसए ने जारी किया आदेश; जानें कब खुलेंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें