वाराणसी में ठंड का कहर जारी है। बृहस्पतिवार की सुबह घने कोहरे और गलन के साथ हुई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरा तो छंटा लेकिन गलन बरकरार रही। उधर, सात दिन बाद बुधवार को काशी को कोहरे से राहत मिली। मौसम विज्ञान के मुताबिक दृश्यता 500 मीटर से अधिक रही। वहीं तापमान भी बाकी दिनों के मुकाबले अधिक रहा। 

बुधवार का पारा मंगलवार के मुकाबले करीब तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रात का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 


यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बनारस में अगले तीन दिनों के लिए कोहरे और कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। काशी में करीब एक सप्ताह बाद दिन में 11 बजे के बाद धूप खिली। 

इसे भी पढ़ें; हद है: पायलट ने कहा- मेरी शिफ्ट खत्म, नहीं उड़ाऊंगा विमान… वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे 179 यात्री

 

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिनों तक तापमान में कमी आने की संभावना काफी कम है। तीन दिन बाद फिर से पारा लुढ़क सकता है। इसके बाद मौसम करवट ले सकता है और ठंड के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *