Vasant Panchami Snan: Trains on Gorakhpur and Mumbai routes will not go to Prayagraj, Vande Bharat Express als

वंदे भारत ट्रेन कैंसिल।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 रेलवे प्रशासन की ओर से अपरिहार्य परिचालन संबंधी कारणों से मुंबई से गोरखपुर व छपरा जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज, नैनी, प्रयाग जंक्शन, फाफापमऊ में नहीं रोका जाएगा। सोमवार को ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से तीन फरवरी को चलने वाली 15018 गाेरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बाराबंकी चारबाग के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, नैनी में नहीं रुकेगी। वहीं छपरा से सोमवार को चलने वाली 11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन नैनी व प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इसी क्रम में लखनऊ जं. से तीन व चार को चलने वाली 15008 लखनऊ जं. वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। वाराणसी सिटी से तीन, चार व पांच को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वापसी में गोरखपुर से चलाई जाएगी। ट्रेनें गोरखपुर से वाराणसी के बीच निरस्त रहेंगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *