{“_id”:”673f3a495a7716c9f50e0535″,”slug”:”vasectomy-fortnight-begins-in-the-capital-lucknow-news-c-13-1-lko1103-961604-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: राजधानी में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


लखनऊ। परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता को लेकर बृहस्पतिवार से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हुआ। ये चार दिसंबर तक चलेगा। इसमें हर सीएचसी को पांच-पांच नसबंदी करने का लक्ष्य मिला है। इसे लेकर सीएमओ आफिस में कार्यशाला हुई। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन में महिलाओं की भागीदारी जितनी जरूरी है उतनी ही पुरुषों की भी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बीएन यादव ने बताया कि 21 से 27 नवंबर तक मोबिलाइजेशन पखवाड़ा व 28 से चार दिसंबर तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा होगा।