बुधवार को वेदम वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम वेदम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों से जिलाधिकारी से कई तरह के सवाल पूछे। जिलाधिकारी ने विशाख जी ने अपने अनुभव भी इन बच्चों के साथ शेयर किए। 

loader




Trending Videos

Vedam School: District Magistrate gave the mantra of success to the children, curiosity and eagerness was seen

वेदम स्कूल में कार्यक्रम।
– फोटो : अमर उजाला।


समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले प्रेरक व्यक्तित्वों से बच्चों से बातचीत और उनके अनुभवों से सीख दिलाने के मकसद से वेदम वर्ल्ड स्कूल में ”वेदम संवाद-इसेज दैट इंसपायर” के दूसरे एपिसोड के दौरान डीएम बच्चों से मुखातिब थे।


Vedam School: District Magistrate gave the mantra of success to the children, curiosity and eagerness was seen

वेदम स्कूल में कार्यक्रम।
– फोटो : अमर उजाला।


डीएम ने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी जीवन के इस पड़ाव पर पढ़ाई को गंभीरता से लें। अच्छी आदतें अपनाएं, अपने व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान दें और हमेशा लक्ष्य के प्रति प्रेरित रहें। प्राचार्या सफिया उस्मानी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम का संचालन 11वीं की छात्रा वलेस्का ने किया।


Vedam School: District Magistrate gave the mantra of success to the children, curiosity and eagerness was seen

वेदम में डीएम से सवाल पूछते बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला।


सिविल सेवा की ओर झुकाव कैसे हुआ, इसकी प्रेरणा कहां से मिली… के जवाब में डीएम ने बताया कि बचपन से ही समाज में बदलाव लाने की प्रबल इच्छा थी। उन्हें लगता था कि सिविल सेवा ऐसा जरिया है, जहां वे सीधे जनता से जुड़कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।


Vedam School: District Magistrate gave the mantra of success to the children, curiosity and eagerness was seen

बच्चों ने किए कई तरीके के सवाल।
– फोटो : अमर उजाला।


यूपीएससी की तैयारी के अनुभव पर विशाख जी ने कहा कि यह सफर अनुशासन, धैर्य और निरंतरता मांगता है। हर दिन का सही इस्तेमाल और हार न मानना सफलता की कुंजी है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *