Veg and non-veg food was found being prepared in a kitchen in Chulhewala


loader



अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को कई जाने-माने रेस्तरा में अभियान चलाया। ग्वालियर रोड पाल कॉलोनी स्थित चूल्हेवाला रेस्टोरेंट का हाल देखकर टीम के सदस्य भी चौंक गए। निरीक्षण में मिला कि वेज एवं नॉनवेज खाना एक साथ ही किचन में तैयार हो रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए इसे तत्काल बंद कराया गया। वेज एवं नॉनवेज को अलग-अलग किचन में पार्टीशन करके बनाने के लिए नोटिस दिया गया। यहां से पनीर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर ,बेसन एवं तैयार ग्रेवी के नमूने भी टीम ने लिए। टीम ने मंडी रोड ओरछा गेट बाहर स्थित अभिमन्यु स्वीट्स एवं दूध डेयरी गल्ला के प्रतिष्ठान से पनीर एवं दूध के नमूने संग्रहित किए। इस दौरान टीम के सदस्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *