{“_id”:”679b128b05cc1cc6b6087d68″,”slug”:”vehicle-full-of-devotees-overturned-after-going-out-of-control-in-gonda-a-dozen-people-injured-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, एक दर्जन घायल; प्रयागराज में संगम स्नान कर लौट रहे थे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, एक दर्जन घायल – फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर वाहन गोंडा जिले में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे एक दर्जन लोग घायल हो गए। छह की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि छह को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos
बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालुओं को अयोध्या से बैठाकर बलरामपुर जा रही एक मैक्स गाड़ी नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं। श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर पंहुचे। ग्रामीणों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से नवाबगंज सीएचसी भिजवाया। जहां मामूली रूप से चोटिल श्रद्धालुओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
गंभीर रूप से घायल सुंदर (70) पुत्र सम्मय दीन उर्फ छटई, मंजू देवी (65) पत्नी सुंदर, अटल बिहारी (45) पुत्र जोखू, गेंदा उर्फ फूलगेंदा देवी (40) पत्नी संतराम सभी निवासी देवी प्रसाद पुरवा दतौली घाट रेहरा बाजार जिला बलरामपुर, मंजू देवी पत्नी परशुराम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना धानेपुर गोंडा और रीता पत्नी सोहनलाल ग्राम गुनाही थाना मनकापुर को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
मामूली रूप से चोटिल राजेश पुत्र रामसेवक, नंदलाल पुत्र राम नरेश, फूलचंद पुत्र लालजी सहित आधा दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है।