
मृतक बृजेश उर्फ छोटू सिंह
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सादाबाद-आगरा राजमार्ग पर 22 अप्रैल की सुबह गांव बरौस के टोल प्लाजा के नजदीक एक वाहन ने भूसे से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉला को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का चालक बचने के प्रयास में कूदा तो वह अपने ही ट्रैक्टर के पहिये की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।
थाना मुरसान क्षेत्र के गांव बैरीसला निवासी 19 वर्षीय बृजेश उर्फ छोटू सिंह पुत्र भूरी सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉला में भूसा भरकर आगरा की ओर जा रहा था। जब भूसे से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉला बरौस टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छोटू बचने के लिए ट्रैक्टर से कूदा तो अपने ही ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। छोटू चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। भूसा के ऊपर बैठा एक मजदूर टक्कर लगते ही उछलकर काफी दूर गिरा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।