
सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाता दिखा युवक।
– फोटो : AU

{“_id”:”6827a9556b8ede9c84057279″,”slug”:”vehicle-theft-gang-is-active-in-medical-college-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-556559-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: मेडिकल कॉलेज में सक्रिय है वाहन चोर गिरोह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाता दिखा युवक।
– फोटो : AU
झांसी। नवाबाद पुलिस मेडिकल कॉलेज परिसर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर अंकुश लगाने में नाकाम है। तीमारदार तो कभी मेडिकल कर्मियों के वाहन चोरी हो रहे हैं। शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक से फिर बाइक चोरी हुई, यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी आकांश यादव की बाइक स्टैंड पर खड़ी थी। शाम 4:49 बजे नकाबपोश बाइक का ताला चटकाकर उसे इत्मीनान से लेकर निकला। जब कर्मी घर जाने के लिए बाहर आया तो उसे बाइक नहीं मिली। इधर-उधर तलाशने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो बाइक चोरी होने का पता चला। कुछ दिन पहले स्त्री रोग विभाग और इमरजेंसी के पास से भी बाइक चोरी हुई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत विवि पुलिस चौकी पर की है। ब्यूरो