आगरा। उत्तरी बाईपास शुरु होने के बाद भी एनएच-2 पर ट्रक और टूरिस्ट बसों के आवागमन पर रोक नहीं लग पा रही है। भारी वाहनों के शहरी सीमा क्षेत्र में प्रवेश से जाम लग रहा है। रैपुरा जाट और कुबेरपुर कट पर साइनेज नहीं होने से भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। सोमवार को अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद इन कटों पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया। पुलिसकर्मियों ने भारी वाहनों को कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट किया।

नए साल में आगरा में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। ताजमहल और आगरा किला सहित अन्य स्मारक घूमने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने 15 जनवरी तक के लिए भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया है। इसमें फिरोजाबाद, कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा, दिल्ली के लिए एत्मादपुर के कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए निकाले जाएंगे। यह वाहन खंदाैली होते हुए उत्तरी बाईपास से रैपुरा जाट से मथुरा की जरफ जा सकेंगे। इसी तरह मथुरा से आने वाले वाहन फिरोजाबाद की तरफ इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।

सोमवार को खबर प्रकाशित होने के बाद कुबेरपुर कट पर टीएसआई के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि एनएचएआई के माध्यम से कट पर उत्तरी बाईपास और यमुना एक्सप्रेस वे से वाहनों को निकालने के लिए हाईवे पर साइनेज लगाए जाएंगे। इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें