कानपुर कमिश्नरी में तैनात थानेदारों की लापरवाही सरकारी खजाने पर भारी पड़ रही है। समय से नीलाम न किए जाने की वजह से मालखानों में जब्त खड़े हजारों वाहन कंडम हो रहे हैं। इस वजह से लाखों की कीमत के वाहन महज चंद हजार रुपये में नीलाम हो रहे हैं। यह जब है जब कमिश्नरी के आला अधिकारी नियमों का हवाला देकर लगातार ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों के परिसर में जंग खा रहे वाहनों को तत्काल बेचने के लिए जोर दे रहे हैं।
कमिश्नरी के 52 थानों में जब्त किए गए 7365 वाहन खड़े हैं। इनमें 1824 वाहन माल मुकदमाती, 610 वाहन लावारिस व थानों में खड़े 4931 वाहन जब्तशुदा थे। नीलामी की प्रक्रिया जब शुरू हुई तो इन वाहनों की अनुमानित कीमत करीब सात करोड़ रुपये आंकी गई थी। दो माह पहले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारियों ने मालखाना इंचार्ज और ज्यूडिशरी से तालमेल बनाकर नीलामी की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान 7365 वाहनों में से 2434 को नीलाम कराया गया।