{“_id”:”673b7ab0e934a4d64a060f4c”,”slug”:”verification-of-over-800-active-membership-forms-lucknow-news-c-13-1-lko1029-958048-2024-11-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: 800 से अधिक सक्रिय सदस्यता फार्मों का सत्यापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


लखनऊ। भाजपा महानगर कार्यालय पर सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में 800 से अधिक सक्रिय सदस्यता फार्मों का सत्यापन कर लिया गया है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि सत्यापन प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। सक्रिय सदस्यता अभियान अधिकारी श्रीकृष्ण शास्त्री, मान सिंह, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, कार्यालय मंत्री दीपक कुमार शुक्ला, विनायक पाण्डेय, अभिषेक खरे, चेतन विष्ठ, विजय भुर्जी आदि मौजूद रहे।