victim family attempted self-immolation In Kasganj hurt by lack of action against accused of misdeed child

कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंचे परिवार को समझाकर ले जाती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में पांच दिन पूर्व शहर के समीपवर्ती गांव के एक बालक को तीन आरोपियों ने कुकर्म का शिकार बना दिया। बालक की शिकायत पर पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराया।

एफआईआर दर्ज नहीं होने से आहत पीड़ित बालक का पिता अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। आत्मदाह की धमकी देते हुए केरोसिन डाल लिया। इससे सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। उन्होंने उन्हें तत्काल ऐसा करने से रोकते हुए परिसर में बैठाकर पुलिस को सूचना दी।

बाल के साथ हुई कुकर्म की घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। पिता का आरोप था कि कोतवाली पुलिस इस मामले को टाल रही है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

पिता ने बताया कि आम के बाग में बने एक कमरे में आरोपी जितिन, रौनक सुमित ने बंधक बनाकर उनके बेटे को कुकर्म का शिकार बना लिया। जबकि आरोपी धमकी देते हुए घूम रहे हैं। इसके विरोध में पीड़ित बालक के परिजन ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया। इससे वहां मौजूद कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। 

सुरक्षाकर्मियों ने परिवार के लोगों को बैठाया और सदर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त परिजनों को अपनी गाड़ी से सदर कोतवाली ले आई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कुकृत्य व पॉक्सो अधिनियम आदि की धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। -अजीत चौहान, सीओ सिटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *