
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : stock.adobe
विस्तार
बरेली के नवाबगंज में शादी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर, यौन शोषण से गर्भवती हुई युवती बिन ब्याही मां बन गई। उसने बुधवार को सीएचसी में एक बच्ची को जन्म दिया है। सीएचसी के अभिलेखों में युवती ने आरोपी का नाम पति के तौर पर दर्ज कराया है। साथ ही, पुलिस पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हरियाणा में रहकर मजदूरी करती थी युवती
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की युवती परिवार के साथ हरियाणा में रहकर मजदूरी करती है। भुता थाना क्षेत्र के गांव ढकनी का युवक भी वहीं रहकर मजदूरी करता था। वहां दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।