मैनपुरी।
वीवीआईपी गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने जनसुनवाई की। समस्याओं को सुन कर वहां मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
रमेश चंद्र कुंडे ने अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान की संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि प्रत्येक पात्र को योजनाओं का लाभ मिले। अनुसूचित जाति की बस्तियों में साफ सफाई, पात्रों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित को हर हाल में न्याय मिले, जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए शिकायती पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
