
{“_id”:”693719cb81913688550a2e9b”,”slug”:”video-chief-minister-yogi-adityanath-held-review-meeting-regarding-sir-in-agra-2025-12-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: ‘अगले कुछ दिन दावत भूल जाएं’, SIR की समीक्षा में सीएम बोले- हर वोट ढूंढ-ढूंढकर मतदाता सूची में कराएं शामिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समीक्षा बैठक ली। मुरादाबाद की कुंदरकी, शामली जिले की कैराना, नजीबाबाद जैसी सीटों का उदाहरण देकर कहा कि ऐसी कई सीटें हैं, जहां लगभग साै प्रतिशत एसआईआर हो चुका है। इनमें से अधिकतर सीटें विपक्ष के पास हैं या वहां भाजपा से विपरीत विचारधारा के लोग ज्यादा हैं। इस बात को गंभीरता से लें और चुनाव जीतना है तो अपना हर वोट ढूंढ-ढूंढकर उसे मतदाता सूची में शामिल कराएं।