VIDEO: Jhansi IG reprimanded the police station in-charge...said- you should be suspended for this matter

झांसी मंडल के आईजी आकाश कुल्हरी ने ककरबई थानेदार को कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल एक किसान फरियाद लेकर आईजी के पास पहुंचा था। किसान ने बताया कि उसकी मेड को तोड़ दिया गया है थाने में कई चक्कर लगाने के बाद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर आईजी का पारा हाई हो गया और उन्होंने तत्काल थानेदार को फोन लगाकर मामले की जानकारी ली। इस पर थानेदार ने कहा कि यहां पर पीड़ित नहीं आया है। आईजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैसे संभव है यहां तक फरियादी आ गया और आपके पास नहीं आया उन्होंने कहा तुम्हें इस बात पर सस्पेंड कर देना चाहिए। यह अब तुम्हारे पास आए या ना आए तुम इनके पास जाओगे और समस्या का निराकरण कराकर पूरी जानकारी मुझे दोगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *