
{“_id”:”693e4825b632d568d10800f4″,”slug”:”video-first-dense-fog-of-winter-season-in-agra-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: आगरा में कोहरे की दस्तक, हाईवे पर रेंगते नजर आए वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा में रविवार को इस सर्दी का पहला घना कोहरा छाया। सुबह से ही दृश्यता कम रहने के कारण आगरा–जयपुर, आगरा–ग्वालियर और आगरा–दिल्ली हाईवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। कोहरे के चलते कई स्थानों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। हाईवे पर चल रहे भारी वाहनों और रोडवेज बसों के चालकों ने सावधानी बरतते हुए फॉग लाइट और हेडलाइट का सहारा लिया। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, तापमान में गिरावट के साथ ही ग्रामीण इलाकों और शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। सुबह के समय चाय की दुकानों और बस स्टैंड के आसपास अलाव के पास लोगों की भीड़ लगी रही।