
{“_id”:”691a111304398a868e0bee15″,”slug”:”video-arbitrariness-of-illegal-vehicles-in-agra-2025-11-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: आगरा में डग्गामार वाहनों की मनमानी, पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा में भगवान टॉकीज पुल के नीचे डग्गामार वाहनों ने अपना अड्डा बना लिया है। यहां दर्जनों बसें और छोटी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। प्रतिदिन ये बस चालक पुलिस के सामने भगवान टॉकीज चौराहे से सवारियां बिठाते हैं लेकिन मौजूद पुलिस कर्मी कोई कार्रवाई नहीं करते। आईएसबीटी प्रभारी चन्द्रहंस का कहना है स्थानीय पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं होने के चलते इन लोगों का धंधा फल फूल रहा है। अगर रोडवेज बस चालक यहां से सवारियां बिठाते हैं तो यातायात पुलिस उन पर कार्रवाई कर कर देती है। जबकि रोडवेज प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व भी देता है। जब तक पुलिस डग्गामार वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक यह ऐसे ही चलेंगे। डग्गामार वाहनों की वजह से चौराहे पर लगातार जाम की भी स्थिति बनी रहती है।