arbitrariness of illegal vehicles in Agra

आगरा में भगवान टॉकीज पुल के नीचे डग्गामार वाहनों ने अपना अड्डा बना लिया है। यहां दर्जनों बसें और छोटी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। प्रतिदिन ये बस चालक पुलिस के सामने भगवान टॉकीज चौराहे से सवारियां बिठाते हैं लेकिन मौजूद पुलिस कर्मी कोई कार्रवाई नहीं करते। आईएसबीटी प्रभारी चन्द्रहंस का कहना है स्थानीय पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं होने के चलते इन लोगों का धंधा फल फूल रहा है। अगर रोडवेज बस चालक यहां से सवारियां बिठाते हैं तो यातायात पुलिस उन पर कार्रवाई कर कर देती है। जबकि रोडवेज प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व भी देता है। जब तक पुलिस डग्गामार वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक यह ऐसे ही चलेंगे। डग्गामार वाहनों की वजह से चौराहे पर लगातार जाम की भी स्थिति बनी रहती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें