
{“_id”:”6936def0b4955b6b160f8c2b”,”slug”:”video-cm-held-meeting-with-public-representatives-in-agra-2025-12-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: आगरा में सीएम ने की जनप्रतिनिधियों संग बैठक, एसआईआर को लेकर दिए ये निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

मंडलीय समीक्षा और भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम करीब चार बजे आगरा पहुंचे। खेरिया हवाई अड्डे पर भाजपा के सांसद, विधायक, अध्यक्ष व अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया। आयुक्त सभागार में सीएम योगी एसआईआर व अन्य मामलों पर आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की। करीब दो घंटे चलने वाली इस बैठक के दौरान सीएम दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुस्त रफ्तार की समीक्षा कर मतदाता बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा उत्तर और मथुरा समेत उन सभी विधानसभा क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा है, जिन पर एक लाख से मतदाता मिसिंग हैं। ये वो मतदाता हैं, जिनको अभी तक एसआईआर फाॅर्म वितरित नहीं किया जा सका है। उन्होंने विधायकों को व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र के ऐसे मतदाता से संपर्क कर जोड़ना सुनिश्चित करने के लिए कहा है, जिससे विधानसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित की जा सके।