Server down at RTO continues to trouble people on fourth day

आरटीओ कार्यालय में बृहस्पतिवार को भी सर्वर डाउन रहा। इससे ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य कराने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रक्रिया पूरी होने में अधिक समय लग रहा था। उधर, चार दिन में 300 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बना दिए गए हैं। एक दिसंबर से आरटीओ में नई कंपनी के 6 कर्मचारी तैनात किए हैं। इन कर्मचारियों पर अस्थायी और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों के दस्तावेज सत्यापन और बायोमेट्रिक की जिम्मेदारी है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ड्राइविंग टेस्ट की तारीख दी जाती है। एआरटीओ प्रशासन आलोक अग्रवाल ने बताया कि इंटरनेट कार्य नहीं करने की वजह से सर्वर की समस्या रही है। इसे दूर किया जा रहा है। वहीं 300 लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *