
{“_id”:”6921ce65aae482fc39058493″,”slug”:”video-video-preparations-for-the-marriage-of-the-king-of-orchha-are-in-full-swing-2025-11-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: ओरछा के राजाराम के विवाह की तैयारियां जोरों पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

बुंदेलखंड की अयोध्या कहीं जाने वाली ओरछा नगरी में इन दिनों रामविवाह महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। श्री रामराजा सरकार के विवाह की होने वाली पंगत भोज को लेकर सामग्री बनने की शुरुआत हो चुकी है। भगवान के विवाह में विदेशी भी शामिल होते हैं। बताया गया कि 23 कुंतल शुद्व देशी घी से प्रसाद तैयार किया जा रहा है। प्रसाद के मेनू में इस बार राम भाजा, आलूमटर, कढ़ी, नवरत्न पुलाव, पुड़ी, बूंदीऔर सलाद शामिल है।