Video: Preparations for the marriage of the King of Orchha are in full swing

बुंदेलखंड की अयोध्या कहीं जाने वाली ओरछा नगरी में इन दिनों रामविवाह महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। श्री रामराजा सरकार के विवाह की होने वाली पंगत भोज को लेकर सामग्री बनने की शुरुआत हो चुकी है। भगवान के विवाह में विदेशी भी शामिल होते हैं। बताया गया कि 23 कुंतल शुद्व देशी घी से प्रसाद तैयार किया जा रहा है। प्रसाद के मेनू में इस बार राम भाजा, आलूमटर, कढ़ी, नवरत्न पुलाव, पुड़ी, बूंदीऔर सलाद शामिल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *