Farmers sowed crops on government land

आगरा की किरावली तहसील के गांव सींगना में एक बार फिर यमुना की खादर का मामला सामने आया है। इस साल भी किसानों ने यमुना खादर की करीब 400 बीघा जमीन में फसल की बुवाई कर दी है। इसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने गांव में मुनादी कराकर सभी किसानों को उस जमीन पर फसल की बुवाई नहीं करने की अपील की है। बता दें कि वर्ष 2024 में किसानों ने इस जमीन पर फसल की बुवाई कर दी थी, जिसे लेकर प्रशासन और किसानों के बीच कई दिनों तक तकरार चली थी। बाद में जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद फसल की नीलामी कराई गई थी। अब फिर से किसानों ने इसी जमीन पर फसल की बुवाई कर दी है। उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसान कब्जा नहीं कर सकते। अगर करते हैं तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें