
{“_id”:”6919aaa1ae8851e4d00907f5″,”slug”:”video-program-kissa-kahani-discussed-promotion-of-stories-2025-11-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: ‘किस्सा कहानी’…कहानियों को बढ़ावा देने पर की गई चर्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के नागरी प्रचारिणी स्थित रंगलीला की ओर से साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वरिष्ठ कथाकार और उपन्यासकार महेश कटारे शामिल हुए। कार्यक्रम का शीर्षक ‘किस्सा कहानी’ है, जिसका उद्देश्य हिंदी, उर्दू और अन्य भारतीय भाषाओं की समकालीन कहानियों को बढ़ावा देना और साहित्यिक संवाद को नया आयाम देना है। साहित्यकार अपनी चर्चित कहानी ‘पार’ का मंचन-पाठ करेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली, भोपाल और अन्य शहरों से आए वरिष्ठ साहित्यकार, संपादक और लेखक भी मौजूद रहे।