
{“_id”:”693fadb7a01f0e686a0dc234″,”slug”:”video-dense-fog-brings-life-to-a-crawl-on-visibility-drops-to-zero-2025-12-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: कोहरे की दस्तक से थमी रफ्तार…दृश्यता शून्य, रेंगते नजर आए वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा में सोमवार की सुबह जिंदगी की हलचल पर कोहरे की दस्तक से जन जीवन प्रभावित रहा। ग्वालियर हाईवे क्षेत्र में घना कोहरा छाने से दृश्यता लगभग शून्य हो गई। हालात ऐसे रहे कि वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। कोहरे के चलते हाईवे पर आवाजाही धीमी पड़ गई, वहीं वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।