
{“_id”:”691ead9f634fc1d1160e9c18″,”slug”:”video-video-farmer-dies-after-being-hit-by-an-overturned-tractor-trolley-carrying-paddy-2025-11-20″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: खराब सड़क से हादसा…धान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चपेट में आए किसान की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

दर्दनाक घटना मोंठ तहसील क्षेत्र की है। ग्रामीणों के मुताबिक खड़ौआ निवासी 37 वर्षीय रविन्द्र समाधिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान बेचने के लिए मोठ आ रहा था। जैसे ही वह भांडेर मार्ग पर गैस एजेंसी के पास पहुंचा तभी अचानक ट्रॉली एक तरफ झुककर पलट गई और चालक उसकी चपेट में आ गया। बताया गया कि सड़क की हालत जर्जर होने की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चालक की घटनास्थल पर ही दर्नाक मौत हो गई।