
{“_id”:”693efc5b9ed3faf17806411d”,”slug”:”video-models-showcased-their-style-on-ramp-wearing-khadi-garments-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: खादी परिधान पहन मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बखेरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के बल्केश्वर पार्क में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव के मुक्तकाशीय मंच पर रविवार रात फैशन शो का आयोजन हुआ। इसमें युवक और युवतियों ने खादी का नेशन और खादी का फैशन थीम पर खादी परिधान पहनकर अपना जलवा बखेरा। खादी को बढ़ावा देने के लिए युवतियों ने एक से बढ़कर एक डिजाइन की खादी साड़ी पहनकर प्रदर्शन किया। वहीं युवकों ने अलग-अलग तरह की खादी की कोटी, कुर्ता और पायजाम पहनकर जवा बिखेरा। मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही ने खादी परिधानों को पहनकर फैशन शो में प्रतिभाग करने वाले मॉडलों की प्रतिभा को सराहा। लोगों को खादी के उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी।