
{“_id”:”692fe0fdb191c03d6600a2e1″,”slug”:”video-metro-barricading-extended-near-guru-ka-tal-2025-12-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: गुरु का ताल पर फिर बढ़ी मेट्रो बैरिकेडिंग, सर्विस रोड बंद…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा मेट्रो ने हाइवे के सर्विस रोड पर एक बार फिर बैरिकेडिंग आगे बढ़ा दी है। गुरुद्वारा गुरु का ताल पर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ से आने वाले लोग सर्विस रोड पर होते हुए पेट्रोल पंप के सामने से टर्न लेने के बाद हाईवे पर आते हैं। इसके बाद गुरुद्वारा गुरु का ताल के गेट के सामने वाले कट से टर्न लेकर खंदारी की तरफ जाते हैं। मगर अब वाहनों को सर्विस रोड से निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से समस्या हो रही है। बैरिकेडिंग लगाने के वजह से सर्विस रोड पर चार पहिया वाहनों को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। वाहनों की संख्या बढ़ने पर समस्या और बढ़ सकती है।