
{“_id”:”6948e86718fc1ed9830527d3″,”slug”:”video-fire-broke-out-in-guest-house-life-saved-through-roof-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: गेस्ट हाउस में लगी आग, छत के रास्ते बचाई जान; तड़के हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड स्थित एस्सार गेस्ट हाउस में बुधवार तड़के किचन में लगी आग काउंटर की ओर पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई।आग लगते ही गेस्ट हाउस के भूतल से ऊपरी मंजिल तक घना धुआं फैल गया। घटना के समय कई मुसाफिर गहरी सो रहे थे। धुएं की गंध और शोर होने पर लोगों की नींद खुली तो चीख-पुकार मच गई।