
{“_id”:”694784976726c02dff062381″,”slug”:”video-fans-were-eager-to-catch-glimpse-of-govinda-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: गोविंदा की एक झलक पाने को बेकरार दिखे प्रशंसक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

न थके हैं पांव कभी न हिम्मत हारी है मैंने देखे हैं कई दौर और आज भी सफर जारी है। मुझ पर मां की ऐसी कृपा है कि मैं जहां भी गया मुझे बहुत प्यार मिला। कई लोगों को एक पिक्चर नहीं मिलती और आप लोगों की ऐसी कृपा रही कि मुझ जैसा अनपढ़ आदमी हीरो नंबर वन बन गया। फिल्म अभिनेता गोविंदा ने शनिवार को आगरा में आरोही इवेंट की ओर से सूरसदन में आयोजित यूपी आइकन अवार्ड 2025 में इस अंदाज में अपने जज्बात व्यक्त किए। गोविंदा को मंच पर देखते ही प्रशंसकों में उनकी झलक पाने की होड़ मच गई। गोविंदा आला रे…से सूरसदन गूंज उठा। गोविंदा ने बच्चों को महामृत्युंजय मंत्र सुनाकर मां बाप की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आगरा देवभूमि है। लोगों को कर्म अच्छे करने चाहिए, तभी वह सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। इससे पहले डांस डांस इंडिया फेम रिशिका सिंह ने गोविंदा के गानों पर नृत्य कर माहौल में जोश भर दिया। गोविंदा और रिशिका ने अंखियों से गोली मारे गीत पर डांस किया। इसके बाद उन्होंने शहर के कई लोगों को सम्मानित किया।