
{“_id”:”6948ef673a657b60e30ff7ab”,”slug”:”video-health-check-up-camp-for-bus-drivers-and-conductors-at-isbt-fort-2025-12-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की हुई जांच, आईएसबीटी पर लगा विशेष शिविर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भीषण सर्दी में बसों का परिचालन कर रहे चालक और परिचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आंखों की जांच की गई, ताकि कोहरे में दृश्यता से जुड़ी किसी भी समस्या को समय रहते पहचाना जा सके।
आगरा में आईएसबीटी, पर सोमवार को चालक-परिचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। घने कोहरे के चलते बस संचालन में बढ़ती चुनौतियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।