
{“_id”:”6936aca7d881a064450f84ac”,”slug”:”video-how-the-fire-broke-out-in-the-fourth-floor-flat-know-what-happened-after-the-accident-2025-12-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: चौथी मंजिल के फ्लैट में कैसे लगी आग, जानें हादसे के बाद क्या-क्या हुआ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित विजय नगर कॉलोनी में रविवार शाम चार बजे त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर प्राॅपर्टी डीलर राजीव अग्रवाल के फ्लैट में दीये की लाै से आग लग गई। फ्लैट में मौजूद प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी, बेटा और बेटी आग की लपटों के बीच फंस गए। धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्होंने खिड़की से शोर मचाया। सूचना पर 15 मिनट में पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांचवीं मंजिल की छत रस्सी डालकर फ्लैट की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आग बुझाकर तीनों लोगों को सकुशल बचा लिया।