
{“_id”:”693e8f42383167804a06dcc9″,”slug”:”video-water-supply-office-remained-open-even-on-holiday-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: छुट्टी वाले दिन भी खुले जलकल कार्यालय, इन उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा में रविवार को छुट्टी वाले दिन भी जलकल कार्यालय खुले रहे। महाप्रबंधक एके राजपूत ने बताया कि कुछ उपभोक्ता अन्य दिनों में अपने कार्यालयों में व्यस्त होने की वजह से जलकर और सीवर कर जमा नहीं कर पाते थे। उनकी सुविधा के लिए छुट्टी वाले दिन कार्यालयों को खोला गया है।