
{“_id”:”692c08a4c5ab2016fe0c2228″,”slug”:”video-anger-over-waterlogging-on-mhuar-pali-sadar-road-in-agra-2025-11-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video: जलभराव को लेकर आक्रोश…ग्रामीणों ने पानी में उतरकर किया हंगामा, समाधान की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा के तहसील किरावली एवं विकास खंड अछनेरा क्षेत्र के महुअर-पाली सदर मार्ग पर एक वर्ष से अधिक समय से चल रही जलभराव की समस्या अब ग्रामीणों के सब्र को तोड़ रही है। नाली के पानी की निकासी न होने से मार्ग पर लगातार गंदा पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। महुअर गांव के रहने वाले अनुज पंडित के नेतृत्व में रविवार को ग्रामीण पानी से भरे मार्ग पर उतर आए और जोरदार हंगामा कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभागों ने आंखें मूंद ली हैं। यह समस्या बरसात में तो विकराल हो जाती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। अनुज पंडित ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपकर बड़े आंदोलन का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बाइक सवारों को रोजाना भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। हंगामा करने वालों में रोहित पंडित, भोला पाली, निशांत चौधरी, संदीप शर्मा, विशाल पाली, पन्ना शर्मा, सुरेश पंडित, मोना पाली, अवनीश, अंकित दीक्षित, अनुज ओझा, ऊदल कुशवाह आदि रहे।