
{“_id”:”69483a2c77c1c0f9c5018781″,”slug”:”video-shelter-home-at-district-hospital-was-found-locked-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: जिला अस्पताल के दावे फेल, रैन बसेरा में लटका मिला ताला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों की सुविधाओं को लेकर तमाम वादे किए जाते हैं। लेकिन हकीकत इसके उलट है। रात 10:20 पर जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरा पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। यहां पर प्रवेश करते ही रसोई का ताला लगा मिला। अंदर चले तो लोगों के ठहरने के लिए बने दो दोनों कमरों पर भी तालाबंदी हो रखी थी। बड़ा सवाल यह है कि इन सर्द रातों में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार कहां जाएंगे।